बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

भिक्खुओं, केवल एक मोह का त्याग कर दो, तो मैं तुम्हारे अनागामी होने की जामिन लेता हूँ

तथागत बुद्ध कहते है...........

मोहं भिक्खवे, एकधम्मं पजहथ ।
अहं वो पाटिभोगो अनागामितया ।।
                     

" भिक्खुओं,  केवल एक मोह का त्याग कर दो, तो मैं तुम्हारे अनागामी होने की जमीन लेता हूँ ।"

मोह याने मूढता, अज्ञान अवस्था, अविद्या  । मोह अवस्था में ही हम नए नए संस्कारों का सृजन करते रहते हैं, मन को नए नए विकारों से विकृत करते रहते हैं।हमें होश ही नहीं रहता कि हम क्या कर रहे हैं ।हम अपने आपको राग के बन्धनों में जकड़े रखते हैं, द्वेष के बन्धनों में जकड़े रखते हैं । इस अनजान अवस्था में इन बन्धनों की गांठे हम बान्धते ही रहते हैं ।
यदि मोह दूर हो याने हमें होश रहे, सावधानी  रहे, जागरूकता रहे, तो अपने चित्त पर नए संस्कारों की गहरी लकीरें पडने ही नहीं देंगे अपने आपको राग और द्वेष के बन्धनों में बन्धने ही नहीं देंगे ।यह ज्ञानपूर्ण जागरूकता ही प्रज्ञा हैं, जो मोह को जड से उखाड फेंकती हैं ।

अतः हमें प्रज्ञा को जागृत रखने के लिए और पुष्ट बनाए रखने के लिए विपश्यना करते रहना हैं ।

........भवतु सब्ब मंगलं

विपश्यना श‍िव‍िर में सम्मि‍ल‍ित होने के देखें साइट www.dhamma.org


Follow this link to join my WhatsApp group 10 दिवसीय निशुल्क ध्यान शिविर: 

or contact at 9410432846

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बुद्ध पूर्णिमा पर गोयन्का जी का लेख

🌺बुद्ध जयन्ती - वैशाख पूर्णिमा🌺 (यह लेख 28 वर्ष पूर्व पूज्य गुरुजी द्वारा म्यंमा(बर्मा) से भारत आने के पूर्व वर्ष 1968 की वैशाख पूर्णिमा ...